scriptयूपी के इस जिले में सरेराह किसान की गोली मारकर हत्या | farmer murdered in Kushinagar, reason unknown yet | Patrika News
गोरखपुर

यूपी के इस जिले में सरेराह किसान की गोली मारकर हत्या

हत्या की वजह का नहीं चल सका है पता
रुपये निकालकर लौट रहे थे लेकिन रास्ते में मारी गई गोली
अपराधियों ने नहीं लूटा है पैसा

गोरखपुरAug 18, 2019 / 02:45 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

murder cases in jodhpur

murder in jodhpur, Farmer murder, murder cases, crime news of jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi

यूपी में पुलिस के इकबाल को अपराधी लगातार चुनौती दे रहे हैं। शनिवार को दिनदहाड़े कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बैंक से दस हजार रुपये निकालकर घर लौट रहे किसान को अपराधियों ने निशाना बनाया। हालांकि, मृतक के पास बैंक से निकाले गए पैसे जस की तस मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फिलहाल हत्या की वजहों पर से पर्दा नहीं उठ सका है। परिजन भी कुछ बता नहीं सके हैं।
Read this also: बाप ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, फिर क्या हुआ जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

कुशीनगर जिले के रामकोला के दामोदरी गांव के रहने वाले 52 वर्षीय सत्तन पटेल खेती किसानी करते थे। शनिवार को सुबह करीब नौ बजे वह बैंक से धन निकालने के लिए घर से निकले। रामकोला कस्बे में स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की शाखा से बुजुर्ग ने दस हजार रुपये निकाले और कुछ घंटों बाद घर की ओर निकल गए।
गांव की ओर जाते हुए नागा बाबा पोखरा के पास एक सुनसान जगह पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या कर फरार हो गए। सत्तन वहीं जमीन पर पड़े रहे। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो शोर मचाया और पुलिस को कुछ लोगों नेे सूचित किया। बताया जा रहा है कि तलाशी लेने पर किसान सत्तन की जेग में 10197 रुपये थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो